लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं लेकिन चर्चाओं में अमेठी है...वही अमेठी जिसे कांग्रेस का गढ़ समझा जाता था लेकिन 2019 में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस किले में सेंधमारी की और राहुल गांधी को परास्त किया.
संजय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिताकर संसद में भेजने वाली ये अमेठी सीट इस बार भी हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है. बीजेपी ने यहां से एक बार फिर स्मृति ईरानी पर दांव खेला है लेकिन कांग्रेस किसे चुनावी मैदान में उतारेगी, ये सवाल जस का तस बरकरार है.
राहुल गांधी की 2019 की हार और वायनाड की सेफ सीट साफ संकेत देते हैं कि आलाकमान रॉबर्ट वाड्रा पर दांव खेल सकती है लेकिन अब सवाल ये कि आखिर स्मृति ईरानी इस सरप्राइज पैकेज के लिए कितना तैयार हैं.
स्मृति ईरानी का ये दावा संकेत कर रहा है कि वो कांग्रेस के सरप्राइज पैकेज यानी कि रॉबर्ट वाड्रा के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. इसी कड़ी में स्मृति ईरानी ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
यूं तो स्मृति ईरानी की दावेदारी इस सीट से मजबूत नजर आती है लेकिन उन्हें ये भी ध्यान रखना होगा कि ये अमेठी है और यहां समीकरण कब बदल जाएं, इसकी हवा शायद दिग्गज राजनीतिक पंडित भी नहीं लगा पाते.