Karnataka Election: कर्नाटक में वोटिंग को लेकर सुरक्षा कड़ी, बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला

Updated : May 10, 2023 07:06
|
Editorji News Desk

कर्नाटक (Karnataka Election) की सभी 224 विधानसभा सीटों पर  सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी शामिलहैं. खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया,(Former Chief Minister Siddaramaiah)  कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार,(Congress President DK Shivakumar) जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जेडीएस के लिए ये अस्तित्व की लड़ाई है. पार्टी अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उसका राजनीतिक पतन निश्चित है.

बेंगलुरु के शांतिनगर स्थित सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल पोलिंंग स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुी है. इससे पहले कई पोलिंग बूथों पर मॉक पॉलिंग की गई. कलाबुर्गी विधानसभा सीट पर मतदान से पहले मॉक पोलिंग का वीडियो जारी किया गया   

राज्यभर में कुल 58,545 केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालकर विधानसभा में अपना प्रतिनिध भेजेंगे. मतदाताओं में  2,67,28,053 पुरुष और 2,64,00,074 महिलाएं हैं. इसके अलावा 4,927 अन्य मतदाता भी हैं, जबकि उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष हैं जबकि 184 महिलाएं हैं, और एक थर्ड जेन्डर है.

कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा मतदाता चुनाव में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. लिंगायत आबादी का 17 प्रतिशत और वोक्कालिगा 11 प्रतिशत हैं. कर्नाटक में 1985 के बाद से कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता में नहीं लौटी सकी है. लेकिन इस बार भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के हर बड़े नेता ने रैलियां की हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल प्रियंका और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जमकर पसीना बहाया है. 

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा