कर्नाटक में चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के परिवार की हत्या करने की साजिश चल रही है. उन्होने कहा कि बीजेपी के चित्तपुर के उम्मीदवार की सामने आई रिकॉर्डिंग से ये साफ पता चल रहा है. सूरजेवाला के मुताबिक बीजेपी का ये नेता पीएम मोदी और कर्नाटक के सीएम बोम्मई का भी चहेता है.