Karnataka Assembly Election 2023: वोटिंग जारी, 2615 प्रत्याशी मैदान में

Updated : May 10, 2023 06:12
|
Dhananjay Kumar

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 2615 उम्मीवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के बीच मुकाबला है. चुनाव प्रचार के दौरान बड़े राजनीतिक उठा-पटक देखने को मिले. विकास की भी बातें हुईं, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी लगे और जुबानी जंग भी देखने को मिले. अब फैसला जनता के हाथों में है. जिसका परिणाम भी 13 मई को सामने आ जाएगा. चुनाव आयोग (election commission) की तरफ से चुनाव की पूरी तैयारी है. कुल 58 हजार, 545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 2615 प्रत्याशी हैं जिनमें 2430 पुरुष(male voters), 184 महिलाएं (female voters) और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मतदान सुचारु रूप से चलाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बलों (security forces) की भी तैनाती की गई है. राज्य में कुल 5 करोड़, 31 लाख 33 हजार, 054 वोटर्स हैं जिनके लिए 58 हजार 545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटर्स की हम बात करें तो इस बार 2 करोड़,67 लाख, 28 हजार,053 पुरुष वोटर्स 2 करोड़ 64 लाख 00074 महिला और 4927 अन्य वोटर्स हैं. 

वहीं 11 लाख, 71 हजार, 588 युवा वोटर्स (youth voters) हैं. जबकि, 5 लाख, 71 हजार, 281 दिव्यांग वोटर्स हैं. खास बात यह है कि 12 लाख 15 हजार 920 वोटर्स 80 वर्ष से अधिक है. 

यह चुनाव एक ही चरण में है. आगामी 13 मई को वोटों की काउंटिंग (counting) होगी. देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसी एक पार्टी को सत्ता में आने का मौका देती है या त्रिशंकु विधानासभा बनेगी. अंतिम निर्णय जनता के हाथों में है.

Karnataka Assembly Election

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा