Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले एक बार फिर कांग्रेस के कथित 'बागी ग्रुप जी-23' का हिस्सा रहे वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का दर्द छलका है. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी सेवाएं पूरी तरह नहीं ली.
आनंद शर्मा बोले कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रचार में वरिष्ठ नेताओं को शामिल करके इसे और बेहतर किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, प्रचार के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया. हालांकि, आनंद शर्मा ने राज्य में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रियंका ने हिमाचल में जोरदार तरीके से प्रचार किया, और उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस बहुमत से चुनाव जीतेगी और स्थिर सरकार बनाएगी.
लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 'न्यू पेंशन सिस्टम' के लिए अपनी पार्टी को भी कसूरवार ठहरा दिया, जिसे कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मुद्दा बनाकर सत्ता वापसी में जुटी है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही नई पेंशन योजना के प्रभावों का आकलन नहीं करने के लिए जिम्मेदार हैं.