Poll of exit polls: हिमाचल प्रदेश ((Himachal Pradesh) में इस बार शुरू से रिवाज बदलने की बात कही जा रही थी. लेकिन पहाड़ी राज्य में मामला फंसता नजर आ रहा है. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स(Poll of exit polls) में बीजेपी-कांग्रेस(Bjp-Congress) के बीच विधानसभा चुनाव(Himachal Pradesh Assembly Elections) में कांटे टक्कर होने का अनुमान है. वहीं आप का अधिकतर एग्जिट पोल्स में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. बता दें राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए 12 नंवबर को एक चरण में वोट डाले गए थे. चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-MCD Election Poll of Exit Polls- MCD में चली AAP की आंधी, नहीं खिल पाया कमल
आइए जानते हैं कि पहाड़ी राज्य के लिए पोल ऑफ एग्जिट पोल्स क्या कहतें हैं.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स
हिमाचल प्रदेश
सोर्स बीजेपी कांग्रेस आप अन्य
आजतक-एक्सिस 24-34 30-40 0 4-8
एबीपी-सी वोटर 33-41 24-32 0 0-4
रिपब्लिक-पी मार्क 34-39 28-33 0-1 1-4
न्यूज 24-चाणक्या 33 33 0 2
टाइम्स नाऊ-ETG 34-42 24-32 0 1-3
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस के खाते में महज 21 सीटें आई थीं.
ये भी पढ़ें-UP Nikay Chunav 2022: यूपी के 'शहरों में सरकार' का फॉर्मूला तय, जानिए कौन सी सीटें किसके लिए आरक्षित ?