हिमाचल (Himachal Pradesh) की 68 सदस्यीय विधानसभा (Assembly) के लिए 12 नवंबर को मतदान (voting) है और 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal Pradesh Assembly Elections result) आएंगे. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) का गृहराज्य भी है,इसलिए बीजेपी इस बार इतिहास बदलने की बात कह रही है.दरअसल बीजेपी और कांग्रेस सत्ता पक्ष और विपक्ष का रोल बारी बारी से अदा करती आई है.ऐसे में इस बार सत्ता की बारी कांग्रेस की है जिसको देखते हुए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. एंटी इन्कमबैंसी से बचने के लिए बीजेपी ने कई सिटिंग एमएलए के टिकट काट दिए हैं. नये चेहरे को मैदान में उतारने का फार्मूला उत्तराखंड में कामयाब रहा था और बीजेपी की सरकार रिपीट हुई थी.इसको देखते हुए नए चेहरे पर पार्टी ने दांव खेला है. तो चलिए जानते हैं कि 2017 में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिली
हिमाचल प्रदेश चुनाव
2017 के नतीजे
कुल सीट- 68
पार्टी सीट वोट प्रतिशत
बीजेपी 44 48.79%
कांग्रेस 23 38.90%
बीएसपी 01 7.26%
निर्दलीय 02