2022 Himachal Pradesh Legislative Assembly election : हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा के मद्देनजर नेताओं का सियासी दौरा जारी है. बीजेपी की ओर से तो पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद कमान संभालते हुए बुधवार को हिमाचल के कांगड़ में जनता को संबोधित किया. कांगड़ के चंबी मैदान से पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोलते हुए उसे अस्थिरता, भ्रष्टाचार (Courrption) और घोटालों की गारंटी बताया.
ये भी पढ़ें: UP News: फिरोजाबाद में बंदरों के हमले में गई शख्स की जान, बचने की कोशिश में छत से गिरा
उन्होंने कहा कि हिमाचल को स्थिर सरकार चाहिए, जो परिवारवाद पर टिकी कांग्रेस कभी नहीं दे सकती और ना ही वो ऐसा चाहती है. कांग्रेस के पास सिर्फ 2 राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ बचे हैं और वहां से भी विकास की कोई खबर नहीं आती क्योंकि कांग्रेस मतलब विकास में रोड़ा. जबकि बीजेपी हिमाचल को एक स्थिर सरकार और 'डबल इंजन' पावर का विकास देगी.
इसके अलावा पीएम ने कहा कि कांगड़ा 'शक्तिपीठों' की भूमि है, इस धरती पर भोले की असीम कृपा है. वहीं, पीएम ने अपनी पार्टी को सुशासन की पहचान बताते हुए बीजेपी की योजनाएं गिनवाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की बीजेपी सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिया. केंद्र ने आयुष्मान योजना चलाई, तो हिमाचल की बीजेपी सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया. इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है...और लोगों का भी भरोसा बढ़ा है क्योंकि BJP वही वादे करती है, जो पूरा कर सके.