पीएम मोदी (PM Modi) ने हिमाचल (Himachal) में 12 नवंबर को वोटिंग से एक दिन पहले यहां की जनता को एक ओपन लेटर (Open letter) लिखा है. पीएम ने इस लेटर में डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए जनता से प्रदेश में दोबारा BJP की सरकार लाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: PM in Karnataka: पीएम का भव्य स्वागत, 'वंदे भारत' को हरी झंडी और 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
पीएम ने लिखा कमल के फूल को दिया गया आपका एक-एक वोट सीधे मेरी शक्ति बढ़ाएगा. मैं इस बार भी आपसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार के इस्तेमाल का अनुरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा और हिमाचल में एक बार फिर कमल का फूल खिलेगा.
पीएम मोदी ने लिखा है कि इस समय जब आप हमारी देवभूमि के भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण मत देने जा रहे हैं, मैं आपको आपके आशीष और प्रेम के लिए नमन करना चाहता हूं. मुझे कई बार आप सबके बीच रहने का सौभाग्य मिला है. इस ऋण को उतारने के लिए बिना रुके हिमाचल की सेवा करना मेरा आजीवन दायित्व है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार और विकास की बात करते हुए कहा कि देवभूमि के विकास के सफर को आनेवाले सालों तक जारी रहने दें. पीएम ने बीजेपी सरकार की ओर से लाई गई योजनाएं भी गिनवाई, और उज्ज्वला योजना, शौचालयों का निर्माण, हर घर जल पहुंचाने जैसे अभियान का जिक्र किया और कहा कि इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पहाड़ पलायन और परेशानी की जगह प्रगति और पर्यटन के केंद्र बन रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का यह लेटर राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर बांटा जाना है, ताकि हिमाचल के हर मतदाता को प्रधानमंत्री का संदेश मिल सके. प्रदेश के हर मतदाता तक पहुंचने के लिए पार्टी ने ये जिम्मेदारी बीजेपी मंडल प्रभारी को सौंपी है और इसके लिए जिला स्तर पर को-ऑर्डिनेट किया जा रहा है.