Gujarat Election: 'ना अगवा हुआ और ना दबाव में नामांकन वापस लिया' AAP कैंडिडेट का अपनी ही पार्टी पर हमला

Updated : Nov 26, 2022 19:30
|
Editorji News Desk

Gujarat Election: अपहरण और दबाव में नामांकन वापस (Nomination) लेने की खबरों के बीच अब पूर्वी सूरत से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) ने मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ना तो मेरा अपहरण हुआ था और ना ही मैंने किसी के दबाव में अपना नामांकन वापस (withdraws nomination) लिया है. जरीवाला ने कहा कि कुछ फैमिली मैटर और पार्टी में अंदरुनी गुटबाजी के कारण उन्होंने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया, और ये फैसला बीजेपी के दबाव में नहीं बल्कि उनका अपना फैसला था. जरीवाला का ये बयान से एक तरफ बीजेपी को क्लीन चिट तो दूसरी ओर AAP की किरकिरी हो गई.

ये भी पढ़ें: Gujarat Election: सूरत से AAP प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, आप का आरोप- BJP ने अपहरण कर डाला दबाव

कंचन जरीवाला ने क्या कहा?

जरीवाला ने ये तक कह दिया कि वो आम आदमी पार्टी में हैं या नहीं इस पर वो जल्द ही स्टैंड क्लीयर करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वी सूरत से नामांकन भरने के बाद उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया, इस दौरान लोगों ने उनसे पूछा वो एक देश-विरोधी और गुजरात विरोधी पार्टी के उम्मीदवार क्यों बने? लोगों ने कहा कि पार्टी के तौर पर आप का चुनाव करने की वजह से वो उन्हें वोट नहीं देंगे. इसके बाद उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और बिना किसी दबाव के अपना नामांकन वापस ले लिया.

परिवार के साथ घर से गायब होने के सवाल पर जरीवाला ने कहा कि बार बार फोन आने की वजह से मानसिक तनाव बढ़ गया था, परिवार भी परेशान हो गया था. इसलिए वो परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए थे.

'आप' का आरोप

बता दें कि आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया, उनके परिवार को धमकी दी. और बीजेपी के दबाव में ही जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसे लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया तो चुनाव आयोग कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए. जिसके बाद आयोग ने सिसोदिया के नेतृत्व में आप के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त को मामले में पूछताछ और कार्रवाई का आदेश दे दिया. हालांकि, अब कंचन जरीवाला के बयान ने पूरा मामला ही पलट दिया है.

AAP MLA MissingkidnappedNominationGujarat Assembly Election 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा