गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी (BJP) के टिकट पर विधायक चुनकर आए जयंतीभाई सोमभाई पटेल (Jayantibhai Sombhai Patel) सबसे अमीर विधायक (Richest MLA) हैं. जयंतीभाई ने चुनावी पर्चा भरते हुए अपनी संपत्ति (Property) 661 करोड़ रुपये बताई थी जिसमें 514 करोड़ अचल जबकि 147 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
64 साल के जयंतीभाई ने मनसा सीट से अपने प्रतिद्वद्वी और कांग्रेस नेता बाबूसिंहजी मोहमसिंह जी ठाकोर को 39,248 वोटों से करारी शिकस्त दी. मनसा सीट पर जयंतीभाई को 97,708 वोट मिले तो वहीं बाबूसिंहजी को 58,460 वोट मिले. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 182 सीटों में से 156 सीटें जीतने में कामयाब रही है.