गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अपनी पूरी फौज के साथ जीत की इबारत लिखने उतरी बीजेपी (BJP) ने अपने एक फैसले से उलट जाकर 76 वर्षीय योगेश पटेल (Yogesh patel) को मंजलपुर सीट (Manjalpur) से चुनावी मैदान में उतारा है. दरअसल, बीजेपी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने फैसला किया था कि पार्टी 75 साल से ज्यादा उम्र वाले किसी भी कैंडिडेट को टिकट नहीं देगी लेकिन इस सीट पर योगेश पटेल का वर्चस्व होने के चलते पार्टी को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में योगेश बीजेपी के टिकट पर उतरने वाले सबसे उम्रदराज कैंडिडेट हैं जो मंजलपुर सीट से साल 2012 और 2017 में जीत हासिल करने मे कामयाब हुए थे. माना जाता है कि क्षेत्र की जनता के बीच योगेश पटेल की अच्छी पैठ है जो चुनाव में उनके लिए मददगार साबित होगी. इससे पहले योगेश राओपुर से भी पांच बार चुनाव जीतने में सफल हो चुके हैं. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में योगेश से इतर सात कैंडिडेट ऐसे हैं जिनके नाम पांच बार से ज्यादा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. इन सात में पांच उम्मीदवार बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं जबकि दो विधायक निर्दलीय हैं.