गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है. शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की एक चुनावी सभा में पत्थरबाजी का आरोप है. गोपाल इटालिया ने पत्थरबाजी का आरोप BJP पर लगाया है. उन्होंने कहा कि वो गुजरात में AAP को मिल रहे समर्थन को देखकर बौखला गए हैं. उन्होंने काह कि भाजपाई पत्थरबाजों को जनता झाड़ू से जवाब देगी. इस पत्थरबाजी में एक बच्चा घायल हुआ है.
Rahul Gandhi: मोहब्बत करने वाले नहीं डरते, डरने वाले मोहब्बत नहीं करते- देखिए राहुल का शायराना अंदाज
'बीजेपी के पत्थरबाज'
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए बीजेपी को पत्थरबाज बताया. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने बीजेपी का दिमाग़ ख़राब कर दिया है. सीएम केजरीवाल से खौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगों पर पत्थरबाजी कर क्या हासिल करना चाहते हैं? इनकी सत्ता के चंद दिन बाकी हैं. इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी."
बता दें कि गुजरात में आगामी 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. राज्य की सत्ता में बीजेपी बीते 27 साल से राज कर रही है.