गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए हर पार्टी जी-तोड़ मेहनत कर रही है. इसी बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट ( BJP Candidates Second List) जारी कर दी है. इस सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम है. पार्टी ने महेंद्रभाई पाडलिया (Mahendrabhai Padaliya) को धोराजी, मूलुभाई बेरा (Mulubhai Bera) को खंभालिया, ढेलबेन मालदेभाई ओडेदरा को कुतियाना, सेजल राजिव (Sejal Rajeev) पांड्या को भावनगर पूर्व, हितेश देवजी वसावा (Hitesh Devji Vasava) को डेडियापाड़ा और संदीप देसाई (Sandeep Desai) को चोर्यासी से उम्मीदवार बनाया है. BJP की इस लिस्ट में 2 महिला उम्मीदवारों को भी जगह मिली है. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए BJP अब तक 174 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
इससे पहले BJP ने 10 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 160 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. शुक्रवार को कांग्रेस ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
बतादें कि गुजरात में दो चरणों चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे.
'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने जारी की एक और चिट्ठी, पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को तैयार