Gujarat Election Phase-1 Voting Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण में वोटिंग के लिए दिग्गजों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इसी कड़ी में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil), पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) , क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामगनर नॉर्थ से बीजेपी कैंडिडेट रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे.
राज्य के मंत्री पुरनेश मोदी और कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे परेश धनानी भी वोट करते दिखे. मालूम हो कि गुजरात की 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है जबकि दूसरे चरण के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी.