Gujarat Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी-शाह (Modi-shah) को हार का डर (Fear of Defeat) सता रहा है. गहलोत ने गुजरात में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे बड़े नेताओं की आए दिन हो रही रैलियों को लेकर ये बातें कही, उन्होंने तंज कसा कि पीएम मोदी और अमित शाह का हर हफ्ते यहां आना उनकी कमजोर स्थिति को दिखाता है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात चुनाव में 'श्रद्धा हत्याकांड' की एंट्री, हो रही ध्रुवीकरण की कोशिश ?
गहलोत बोले कि यूपी चुनाव के बाद से ही मोदी-शाह का यहां आना बढ़ गया क्योंकि उन्हें आशंका है कि राज्य से उनका सफाया ना हो जाए. वहीं, कांग्रेस की ओर से गुजरात में प्रचार-प्रसार की कमी और राहुल गांधी के सक्रिय ना होने को लेकर गहलोत बोले कि हमें इसकी जरूरत नहीं है.
दरअसल, गहलोत से ये सारे सवाल इसलिए किए गए क्योंकि गुजरात चुनाव को लेकर सोमवार को यहां राहुल गांधी का जनसभा है. चुनाव के इतने करीब आने के बाद राहुल की जनसभा होने को लेकर गहलोत बोले कि राहुल गांधी गुजरात समेत सभी राज्यों के लिए यात्रा पर हैं. सभी जानते हैं कि वो किन मुद्दों को उठा रहे हैं. इसलिए उनका यहां मौजूद होना संभव नहीं हो पाया पर वो सोमवार की जनसभा में अपनी बात रखेंगे.