Gujarat Election: गुजरात (Gujarat) में चुनावी माहौल जबरदस्त गर्म है और कांग्रेस लगातार हिचकोले खा रही है. पिछले दो दिनों (two days) में कांग्रेस के तीन विधायकों (Third MLA) ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ताजा मामला गुजरात की झालोड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा (MLA Bhavesh Katara) का है जिन्होने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक वो बीजेपी (bjp) में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस का टिकट ना मिलने से वो नाराज थे. गौरतलब है कि भावेश ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था.
इससे पहले 10 साल से छोटा उदयपुर के विधायक मोहन सिंह राठवा (Mohansinh Rathwa) और भगवान बराड़ (Bhagwan Barad) ने इस्तीफा दे दिया था. अब दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.