पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गृहराज्य गुजरात (Gujarat) में सत्ता की राह तलाशने में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है जिसमें 37 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला (Shankersinh Vaghela) के बेटे महेंद्र सिंह को बायद विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं पार्टी आलाकमान ने पालनपुर से महेश पटेल, देवधर से शिवाभाई भूरिया, उंझा से अरविंद पटेल, बेचाराजी से भोपाभाई ठाकोर और विसनगर से कीर्ति भाई पटेल पर दांव खेला है.
एक तरफ जहां कांग्रेस ने गुजरात की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं वहीं पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर बगावत की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में मेहसाणा में कांग्रेस नेता भावेश पटेल टिकट ना मिलने से नाराज हैं और उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगाए हैं. भावेश पटेल बोले कि मुझे आश्वासन दिलाया गया था कि टिकट बंटवारे में पारदर्शिता होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भावेश ने पार्टी नेता वीरेंद्र राठौर पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
वहीं पेटलाद विधानसभा सीट पर टिकट कटने से निरंजन पटेल भी नाराज हैं. पेटलाद से तीन बार के विधायक निरंजन पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पाटलेद कांग्रेस का गढ़ है और निरंजन पटेल वहां से लगातार तीन बार चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.