Gujarat assembly election 2022 : ADR यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा खुलासा किया है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी (Gujarat Home Minister Harsh Shanghvi) की संपत्ति में 721 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 में हर्ष सांघवी और उनकी पत्नी की संपत्ति 2.12 करोड़ रु थी. अब साल 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 17.42 करोड़ रु हो गई है. बता दें गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी हीरे के कारोबारी हैं और वो सूरत के माजुरा सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो ने खटखटाया SC का दरवाजा, गैंगरेप दोषियों की रिहाई को दी चुनौती
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की संपत्ति में भी ठीकठाक बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 में मुख्यमंत्री पटेल की संपत्ति 5.19 करोड़ रु थी और अब साल 2022 में उनकी संपत्ति 8.22 करोड़ रु हो गई है. बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी दलों की ओर से उतारे गए 125 करोड़पति उम्मीदवारों में से टॉप 5 करोड़पति बीजेपी के हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat assembly election: अमित शाह का दावा- गुजरात में AAP खाता भी नहीं खोल पाएगी