Gujarat assembly election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. अमित शाह ने कहा कि हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं. BJP नेता ने कहा कि गुजरात के लोगों के दिमाग में AAP कहीं नहीं ठहरती है.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर बोले अमित शाह- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, मामले पर मेरी नजर
अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात में BJP अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी. लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस (Congress) से मिल रही चुनौती पर शाह ने कहा कि कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर पर संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Gujarat assembly election: अमित शाह बोले- वोट बैंक की वजह से कांग्रेस ने कभी आतंकी हमलों की निंदा नहीं की