Gujarat 1st Phase Voting Updates : गुजरात (Gujarat election) में फर्स्ट फेज की वोटिंग के बीच जिलेवार मतदान प्रतिशत (Voting Percentage) सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के डांग जिले में सबसे अधिक 7.76 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम वोटिंग 3.44 प्रतिशत भरूच (Bharuch)जिले में हुई.
जिलेवार विवरण की बात करें तो अमरेली में 4.68, भावनगर में 4.13, बोटाद में 4.62, देवभूमि द्वारका में 4.09, गिर सोमनाथ में 5.17, जामनगर में 4.42, जूनागढ़ में 5.04, कच्छ में 5.06, मोरबी में 5.17, नवसारी में 5.33, राजकोट में 4.45 और सूरत में 3.54 प्रतिशत मतदान हुआ.