गुजरात चुनाव (Gujarat Election) से ठीक पहले मोरबी पुल हादसा (Morbi Bridge Accident) हुआ था. उस हादसे में करीब 130 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद माना जा रहा था कि इस हादसे का खामियाजा बीजेपी (BJP) को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भुगतना पड़ सकता है, लेकिन जब चुनाव नतीजे आए तो सारे अनुमान फेल हो गए. यहां बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amritiya) ने करीब 62 हजार वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें करीब 1 लाख 14 हजार से अधिक वोट मिले. जबकि कांग्रेस (Congress) के जयंतीलाल पटेल (Jayantilal Patel) को 52 हजार से अधिक वोट मिले.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: सरकार बनाने की तैयारी में BJP, इस दिन होगा शपथ ग्रहण, मोदी-शाह होंगे शामिल
बता दें कि मोरबी पुल हादसे के दौरान कांतिलाल अमृतिया ने नदी में कूदकर कई लोगों की जान बचाई थी. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें उस सीट से टिकट दिया और अब उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिल गया.