गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) 1 दिसंबर को है. इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) दूसरे चरण के चुनाव (Second Phase Voting) के लिए प्रचार करने गुजरात पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी 1 और 2 दिसंबर को कलोल, पंचमहल और हिम्मतनगर, छोटाउदयपुर, दियोदर, पाटण सोजित्रा में रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही अहमदाबाद में रोड शो भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात में थमा पहले फेज का चुनाव प्रचार, अब वोटर तय करेंगे किस्मत
पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. जिनमें 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता (Voter) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें करीब 1,24,33,362 पुरुष, तो वहीं करीब 1,1,5,42,811 महिला वोटर हैं. इस चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या करीब 5,74,560 है. चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.