गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी के सीनियर नेता भरत सिंह सोलंकी पर स्याही फेंक दी.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election: कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा, 10 लाख लोगों को देंगे रोजगार
बताया जा रहा है कि रविवार को ये घटना उस वक्त हुई, जब सोलंकी अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के मुताबिक सोलंकी पर स्याही फेंकने वाला रोमीन सुतार कांग्रेस का सदस्य है और वो एलिसब्रिज सीट से अपने पिता रश्मिकांत सुतार को टिकट नहीं मिलने से नाराज है. हांलांकि सोलंकी ने कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल का दावा- BJP ने किया था सत्येंद्र जैन के बदले गुजरात का सौदा
दरअसल कांग्रेस ने चार नवंबर को 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. पार्टी ने एलिसब्रिज सीट से भीखू दवे को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.