Goa assembly election: अगले महीने गोवा में विधानसभा के चुनाव हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर (Manohar Parrikar's son raises BJP's concern) ने पणजी सीट से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. शनिवार को उत्पल पर्रिकर पणजी में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करते नजर आए. यही नहीं मतदाताओं से वह कहते दिखे कि चुनाव में उन्हें ही वोट करें. हालांकि BJP की ओर से उनके टिकट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और न ही उन्हें कोई भरोसा दिया गया है. चर्चा है कि BJP उन्हें टिकट देने से मना कर रही है.
यह भी पढ़ें: PM security breach: जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी, कहा- नहीं करने देंगे जांच
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन पर्रिकर के चले जाने के बाद उनका परिवार दिक्कत का सामना कर रहा है. राउत ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को पणजी से टिकट दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले हर राजनीतिक दल को उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें सत्ता में लाना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं.
बता दें हाल ही में भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने उत्पल पर्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ इस वजह से भाजपा का टिकट पाने के योग्य नहीं हो जाता कि वह मनोहर पर्रिकर या किसी अन्य नेता का बेटा है.