यूपी समेत 5 राज्यों में हार (Congress Defeat in 5 State Elections) के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia gandhi) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों (राज्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों) से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दें.
पार्टी के इस फैसले का असर जिन नेताओं पर पड़ेगा, उनमें पंजाब में पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) और यूपी में अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) हैं. बीते रविवार को हुई Congress Working Committee (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने Sonia Gandhi के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
बता दें कि यूपी सहित 5 राज्यों के चुनावी नतीजों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब में जहां पार्टी ने सत्ता गंवाई, तो गोवा, मणिपुर, यूपी और उत्तराखंड में वह सत्ता से दूर रह गई.