छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार रात हमले का समाचार है. खबर है कि बेमेतरा में गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव किया गया. ये हमला कांग्रेस उम्मीदवार के देर रात झाल गांव से लौटते समय हुआ.
बेमेतरा की SP भावना गुप्ता ने बताया कि हमले की इस घटना के बाद मामला दर्ज किया गया है और जरूरी कार्रवाई जारी है.
छत्तीसगढ़ के मंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस हमले के बाद गुरु रुद्र कुमार के समर्थक नवागढ़ थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है.
खबर है कि घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन भी जताया और कहा कि विरोधी दल हार से बौखलाए हुए हैं और इसीलिए इस तरह की हरकतों का सहारा ले रहे हैं.
CG Elections: चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने 'आदिवासियों को दी अंग्रेजी पढ़ने की सलाह'