छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एक CRPF कोबरा बटालियन के जवान के घायल होने का समाचार है.
सुकमा SP किरण चव्हाण के मुताबिक, IED ब्लास्ट में घायल हुए जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
इससे पहले सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियों को तेज करते हुए मॉक पोलिंग भी की गई.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटर्स काफी उत्साह में दिख रहे हैं और वोटिंग सेंटर्स के बाहर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं.
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में 10 नक्सल प्रभावित सीटों पर 3 बजे तक ही होगी वोटिंग