Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपी ने इसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया है. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए राम लला दर्शन योजना लाएंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदेगी. इसके अलावा 500 रुपये में गैस कनेक्शन देने का भी वादा किया गया है. विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए देने का भी वादा किया गया है.
अमित शाह ने कहा कि ''राज्य में 'कृषक उन्नति योजना' की शुरुआत की जाएगी जिसके अंतर्गत किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी.'' उन्होंने कहा कि ''राज्य में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. राज्य में दो साल के भीतर एक लाख खाली पदों पर भर्ती की जाएगी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाए जाएंगे.''
अमित शाह ने कहा कि राज्य में शक्तिपीठ योजना लागू की जाएगी और छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन कराने के लिए 'रामलला दर्शन योजना' की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सात और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा.
Chhattisgarh: गृहमंत्री शाह ने भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का प्रीपेड सीएम