Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है. जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता. मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं. आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है.
प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''कल पीएम मोदी कांकेर आए थे. उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है. कांग्रेस और विकास का '36 का आंकड़ा' है. बताएं कैसा दिखता है विकास. उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, इन्हें सिर्फ अडानी का विकास दिखता है.''
भूपेश बघेल ने कहा कि हम अडानी को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वो कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है. अगर हम खदानें और नगरनार स्टील प्लांट अदानी को देंगे तो , तभी विकास होगा.
PM Modi: हमारा मिशन पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा- छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी