Chhattisgarh Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद गुरुवार को एग्जिट पोल के रूझाने आने शुरू हो गए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे.'
बघेल ने कहा, 'एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है, लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे. एग्जिट पोल चलने दीजिये, लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी. हमारी सरकार भारी बहुमत से ही बनेगी.' सीएम बघेल ने दावा किया कि सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.