Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. बुजुर्ग, महिला और युवा पूरे पांच साल बाद सभी अपना वोट डालने के लिए वोटिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं.
संवेदनशील राज्य होने की वजह से यहां चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं. हालांकि सुखमा जिले के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में एक मतदान केंद्र पर प 5 दस या 15 पंद्रह नहीं बल्कि पूरे 23 साल बाद मतदान हो रहा है.
मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग की जा रही है. गौरतलब है कि यहां दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Chhattisgarh: फर्स्ट फेज में गेम चेंजर साबित होंगी महिला वोटर्स! 20 में से 16 सीटों पर है दबदबा