केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "17 नवंबर को जनता की अदालत में भूपेश बघेल को जवाब देना पड़ेगा और उसके बाद सलाखों के पीछे रहकर देश की अदालत में भी जवाब देना पड़ेगा."
अनुराग ठाकुर बोले कि, "एक नहीं अनेकों भ्रष्टाचार के मामलों में भूपेश बघेल का हाथ साफ नजर आता है...कैसे छत्तीसगढ़ को लूटकर अपनी और कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की तिजोरियां भरी, अब जनता इन्हें माफ नहीं करेगी."
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
हालांकि, इन सभी आरोपों को सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज किया था.