छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बड़ी खबर सामने आई है. यहां माओवादियों ने चुनाव प्रचार कर रहे एक बीजेपी के एक बड़े नेता की हत्या कर दी है. रतन दुबे भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे.
पुलिस ये यह जानकारी दी है. बताया जाता है कि रतन दुबे छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया है.
मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष भी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना शनिवार को जिले के कौशलनार इलाके में हुई.