पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Former chief minister Jagadish Shettar) ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को भाजपा (BJP) से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. वो गृहमंत्री शाह से मिलने दिल्ली भी आए थे लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा 'जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं निराश हूं. .मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है और मैं लड़ूंगा'. उन्होने पार्टी में अपने योगदान और राज्य में संभाले गए अहम पदों को भी याद किया. लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश की गई है.
जगदीश शेट्टार हुबली सेंट्रल सीट से कई बार विधायक रहे हैं. उन्होने बागी तेवर अपनाते हुए हर हाल में यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.