ये जानना चाहता है नेशन- आखिर श्याम रंगीला का क्यों अटका है नॉमिनेशन
श्याम रंगीला जैसा नाम वैसा ही अंदाज लेकिन राजनीति में साहब के तेवर थोड़े अलग हैं...यूं तो स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री करके ही काफी फेमस हुए लेकिन अब उनका स्वाभाव, चुनाव आते ही बदल गया है और वो पीएम मोदी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं.
अपनी कॉमेडी के दम पर सबको हंसाने वाले श्याम रंगीला के चेहरे का रंग इन दिनों फीका पड़ा हुआ है. श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट की जिसके कैप्शन में लिखा-
"आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आँखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूँ ,फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक हैंडल से ये आरोप लगाया गया कि, "यह आदमी पर्चा इसलिए नहीं भर पाया क्योंकि पहले इसके पास प्रस्तावक नहीं थे फिर इसके पास सारे कागज नहीं थे. एक दिन पहले इसने खुद ये बात बोली कि नियम कड़े होने के कारण मैं पर्चा नहीं भर पाया."
इसका जवाब भी उन्होंने खुद पोस्ट के जरिए दे दिया- "प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे." नॉमिनेशन न होने के संबंध में श्याम रंगीला ने Chief Election Commissioner को भी लेटर लिखा. मंगलवार को भी श्याम रंगीला नामांकन दाखिल करने पहुंचे और इसका वीडियो पोस्ट किया.
PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल, वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे हैं चुनाव