West Bengal: क्या है बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला? जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Updated : Apr 22, 2024 21:58
|
Sumit Sharma

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को झटका देते हुए शिक्षक भर्ती रद्द कर दी है. हाईकोर्ट ने 2016 के एसएससी भर्ती के पूरे पैनल को रद्द कर दिया है. इससे बंगाल के लगभग 26 हजार शिक्षकों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ेगा. शिक्षकों को चार हफ्ते के भीतर वेतन लौटाने का भी आदेश दिया गया है.

क्या है बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला?

साल 2014 में पश्चिम बंगाल के स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने टीचर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया.
बंगाल के शिक्षा मंत्री थे पार्थ चटर्जी.
आरोप लगे की भर्ती प्रक्रिया में धांधली हुई है.
नंबर कम होने के बावजूद नौकरियां दी गईं.
नौकरी पाने वाले ज्यादातर लोगों ने टीईटी क्लीयर नहीं.
कोलकाता हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका.

अबतक क्या-क्या हुआ?

इस मामले में 5 साल तक सुनवाई हुई.
मई साल 2022 में हाईकोर्ट ने सीबीआई को भर्ती की जांच करने के आदेश दिए
ईडी ने भी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच की.
ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया
ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को पद से हटाते हुए TMC से निष्कासित कर दिया था.

साल 2022 में ED ने शुरू की जांच

ईडी ने 22 जुलाई को पार्थ चटर्जी के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी की
पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को अर्पिता मुखर्जी की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे.
इसके बाद ईडी के रडार पर अर्पिता मुखर्जी आ गईं.
ईडी ने अर्पिता के फ्लैट पर छापा मारा
वहां से करीब 21 करोड़ रुपए कैश, 60 लाख की विदेशी करेंसी जब्त की गई
ईडी ने अर्पिता के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी
ईडी को अर्पिता के घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला था
ईडी को 4.31 करोड़ रुपए का गोल्ड भी मिला


कौन है अर्पिता मुख़र्जी

अर्पिता एक मॉडल और अभिनेत्री हैं.
वे बंगला और ओडिशा फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती हैं

एक की नौकरी रहेगी सुरक्षित

कोर्ट ने प्रशासन को अगले 15 दिनों में नई नियुक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.इस मामले में एक अपवाद सोमा दास के मामले में अदालत ने छूट दी है. कैंसर से पीड़ित होने के नाते उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी.

ममता दें इस्तीफा: जस्टिस गंगोपाध्याय

हाई कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता व पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा है कि "राज्य की मुख्यमंत्री के लिए इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात नहीं हो सकती है. वह पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने इतने दिनों तक परीक्षार्थियों को भुलावे में रखा था".

वहीं, भाजपा नेता व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि निस्संदेह यह सरकार द्वारा प्रायोजित सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है.लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो गई है.

ममता बनर्जी का बयान

"ममता बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने आज अपनी नौकरी खोई है, मैं उन्हें बताना चाहती हूं. हम लड़ेंगे और अंत तक लड़ेंगे. क्या आप नहीं जानते हैं कि जिन्होंने आदेश दिया है, उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. हम इस फैसले को चुनौती देंगे. इस फैसले से 26 हजार उम्मीदवारों की किस्मत  जुड़ी है. हम नौकरी देने की कोशिश कर रहे हैं. ये अवैध आदेश है. हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लेकिन चिंता मत कीजिए. मैं आपको बताना चाहती  हूं कि दस लाख और नौकरियां तैयार हैं".

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि चुनावों के वक़्त में कोर्ट का ये फैसला ममता सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Ayodhya और काशी ने पाया लक्ष्य, अब ब्रज भूमि की बारी- CM Yogi

Lok Sabha 2024

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास