'Udta Chor' Rajesh Kapoor Arrested: देश में सालभर में 38 करोड़ लोग हवाई सफर करते हैं. आपके हवाई सफर के दौरान पिछले साल एक ऐसा शख्स भी आप ही के बीच मौजूद होकर आपके साथ सफर कर रहा था, जो आसमान में ही हाथ की सफाई दिखाकर आपके रुपए, गहने और कीमती सामान चोरी कर रहा था. हैरानी की बात ये है कि ये उड़ता चोर साल भर में 110 दिन, 200 उड़ानों के दौरान आपके आस-पास रहा है. ये चोर मदद के बहाने खासकर बुजुर्गों को ढूंढता था और उन्हें अपना शिकार बनाता था. इस चोर को उड़ते प्लेन में ही महिलाओं के गहने चोरी करने के तरीके पता थे. अब दिल्ली पुलिस ने इसे दबोच लिया है. दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से राजेश कपूर नाम के इस शातिर चोर को धर लिया गया है. उड़ते प्लेन में चोरी की वारदात को ये चोर कैसे अंजाम देता था. आइए हम आपको बताते हैं.
110 दिनों के भीतर इस चोर ने कम से कम 200 विमान यात्राएं कीं. तो ऐसे में सवाल ये कि इस चोर के बारे में किसी को पता क्यों नहीं चला ? ये चोर कैसे अपनी पहचान छुपाता रहा ? दरअसल,
ऐसे छुपाता था पहचान-
राजेश कपूर बड़ी ही चालाकी से लोगों के गहनों और कीमती सामानों पर हाथ साफ करता रहा. लेकिन किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगी. वहीं, फ्लाइट्स में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए.
लगातार फ्लाइट्स में हो रही थी चोरी-
आरोपी राजेश कपूर कैसे गिरफ्त में आया इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली, हैदराबाद और अमृतसर एयरपोर्ट के CCTV खंगाले गए. इसके बाद पुलिस ने पहाड़गंज से आरोपी राजेश कपूर और चोरी का माल खरीदने वाले उसके दोस्त शरद जैन को अरेस्ट कर लिया है.
राजेश कपूर की चोरी की दास्तां तो आपने सुन ली...लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्लाइट्स में चोरी करने वाला राजेश कपूर करोड़पति था.
कौन है राजेश कपूर ?
न्यूज डेस्ट एडिटरजी.
ये भी पढ़ें: Inflation: चुनाव के बीच फूटा महंगाई बम...ईंधन, बिजली से लेकर खाने-पीने की चीजों तक; जानें क्या हुआ महंगा?