UDTA CHOR: सिर्फ प्लेन में करता था चोरी...अमीरों वाले थे ठाट-बाट, हैरान कर देगी इस शातिर चोर की कहानी

Updated : May 15, 2024 23:05
|
Editorji News Desk

'Udta Chor' Rajesh Kapoor Arrested: देश में सालभर में 38 करोड़ लोग हवाई सफर करते हैं. आपके हवाई सफर के दौरान पिछले साल एक ऐसा शख्स भी आप ही के बीच मौजूद होकर आपके साथ सफर कर रहा था, जो आसमान में ही हाथ की सफाई दिखाकर आपके रुपए, गहने और कीमती सामान चोरी कर रहा था. हैरानी की बात ये है कि ये उड़ता चोर साल भर में 110 दिन, 200 उड़ानों के दौरान आपके आस-पास रहा है. ये चोर मदद के बहाने खासकर बुजुर्गों को ढूंढता था और उन्हें अपना शिकार बनाता था. इस चोर को उड़ते प्लेन में ही महिलाओं के गहने चोरी करने के तरीके पता थे. अब दिल्ली पुलिस ने इसे दबोच लिया है. दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से राजेश कपूर नाम के इस शातिर चोर को धर लिया गया है. उड़ते प्लेन में चोरी की वारदात को ये चोर कैसे अंजाम देता था. आइए हम आपको बताते हैं. 

  • 'उड़ते चोर' की दास्तां- 
    राजेश कपूर अपराध की दुनिया का मंझा हुआ खिलाड़ी था.
  • वो कमजोर यात्रियों को निशाना बनाता था.
  • राजेश की नजर खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने वाली बुजुर्ग महिलाओं पर होती थी.
  • वो यात्रियों की अपने हैंडबैग में कीमती सामान ले जाने की प्रवृत्ति को पहचान लेता था. 
  • शातिर चोर राजेश कपूर रणनीतिक रूप से प्रीमियम घरेलू उड़ानों, विशेष रूप से एयर इंडिया और विस्तारा में यात्रा करता था
  • दिल्ली, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में सफर करता था.
  • बोर्डिंग की अव्यवस्था का फायदा उठाते हुए गुप्त रूप से ओवरहेड केबिन में घुस जाता था.
  • शिकार के बगल की सीट पर बैठ जाता था राजेश कपूर.
  • यात्रियों के अपनी सीटों पर बैठने के दौरान उनके हैंडबैग से कीमती सामान चुरा लेता था.

110 दिनों के भीतर इस चोर ने कम से कम 200 विमान यात्राएं कीं. तो ऐसे में सवाल ये कि इस चोर के बारे में किसी को पता क्यों नहीं चला ? ये चोर कैसे अपनी पहचान छुपाता रहा ? दरअसल, 

 ऐसे छुपाता था पहचान- 

  • राजेश कपूर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए भ्रामक रणनीति अपनाई थी
  • राजेश कपूर अपने मृत भाई के नाम पर टिकट बुक करता था
  • राजेश कपूर अपने मृत भाई ऋषि कपूर के नाम से ही सफर करता था 
  • राजेश कपूर अपना मोबाइल नंबर भी फेक देता था 

राजेश कपूर बड़ी ही चालाकी से लोगों के गहनों और कीमती सामानों पर हाथ साफ करता रहा. लेकिन किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगी. वहीं, फ्लाइट्स में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए.


लगातार फ्लाइट्स में हो रही थी चोरी- 

  • 11 अप्रैल 2024 को हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा के दौरान एक यात्री के 7 लाख रुपये के आभूषण खो गए थे. 
  • 2 फरवरी 2024 को एक यात्री ने अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान 20 लाख रुपये के आभूषण खो दिए थे.

आरोपी राजेश कपूर कैसे गिरफ्त में आया इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली, हैदराबाद और अमृतसर एयरपोर्ट के CCTV खंगाले गए. इसके बाद पुलिस ने पहाड़गंज से आरोपी राजेश कपूर और चोरी का माल खरीदने वाले उसके दोस्त शरद जैन को अरेस्ट कर लिया है.

राजेश कपूर की चोरी की दास्तां तो आपने सुन ली...लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्लाइट्स में चोरी करने वाला राजेश कपूर करोड़पति था. 

कौन है राजेश कपूर ?

  • राजेश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब, पहाड़गंज में एक गेस्ट हाउस ‘रिकी डीलक्स’ का मालिक है. 
  • वो खुद गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर रहता था 
  • और बाकी मंजिलें ग्राहकों के लिए थीं. 
  • मनी एक्सचेंज का भी कारोबार था 
  • दिल्ली में मोबाइल मरम्मत की उसकी एक दुकान भी थी.
  • चोरी की दुनिया से ही उसने इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया.

न्यूज डेस्ट एडिटरजी.

ये भी पढ़ें: Inflation: चुनाव के बीच फूटा महंगाई बम...ईंधन, बिजली से लेकर खाने-पीने की चीजों तक; जानें क्या हुआ महंगा?

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास