अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की ओर से जारी बयान के मुताबिक मंदिर का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और 14 जनवरी 2024 से मंदिर का गर्भ गृह आम जनता के लिए खुल जाएगा यानि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से ठीक पहले.
ट्रस्ट ने ये भी बताया कि इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. रिपोट्स के मुताबिक उद्घाटन के बाद भी मंदिर के बाकी हिस्सों का काम चलता रहेगा.
जाहिर है अब मंदिर की रूपरेखा पूरी तरह से साफ हो गई है...ऐसे में हम आपको बताते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: 'नोट पर गांधीजी के साथ हों लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर, केजरीवाल की केंद्र से अपील
ऐसा होगा राम मंदिर
161 फीट ऊंचा होगा मंदिर का मुख्य ढांचा
394 खंभे होंगे और हर खंभे पर 16 मूर्तियां होगीं
रामायण से जुड़े पात्रों की होंगी ये मूर्तियां
मंदिर का हर फ्लोर 21 फीट ऊंचा होगा
मंदिर का गर्भगृह 20 मीटर के दायरे में तैयार होगा
गर्भगृह में 160 पिलर होंगे, पहली मंजिल पर 132 पिलर होंगे
अब मंदिर की भव्यता का आपको अंदाजा लग गया होगा...आपको बता दें कि पूरे मंदिर परिसर में रामलला के अलावा चारों कोनों पर चार मंदिर होंगे. इसमें गणेश, शिव, दुर्गा, विष्णु का मंदिर होगा.
सीता रसोई में अन्नपूर्णा और दूसरी तरफ हनुमान जी का मंदिर होगा. मंदिर में कुछ और दूसरी खासियतें हैं जो आपको अचंभित कर सकती हैं...
मंदिर की ये खूबियां होंगी अनोखी
मंदिर के गर्भगृह को टेलीस्कोपिक विधि से कर रहे तैयार
भगवान की मूर्ति पर सीधे पड़ेगी सूर्य की रोशनी
रामनवमी के दिन सीधे भगवान के मस्तक पर पड़ेगी रोशनी
मंदिर पर भूकंप का असर नहीं होगा
ट्रस्ट का दावा- 1000 साल तक रहेगा मंदिर
मंदिर को बनाने में सरिया का इस्तेमाल नहीं
तांबे की पत्तियों से पत्थरों को जोड़ा जा रहा है
ये भी पढ़ें-Britain में भारतीय समुदाय के लोग किंगमेकर , 40 सीटों पर सीधा असर