On This Day in History 9 October: दुनियाभर के आंदोलन का चेहरा कैसे बने चे ग्वेरा?

Updated : Oct 08, 2023 22:24
|
Garima Singh

On This Day in History 9 October: आपने अक्सर (Aaj ka itihas) किसी क्रांति या आंदोलन में एक टोपी और लम्बे बालों वाले शख्स की फोटो को देखा होगा आज के इतिहास में आइये जानते हैं कौन थे चे ग्वेरा (Who was Che Guevara)? अर्जेंटीना के रोसारिया में जन्मे ग्वेरा को गोरिल्ला युद्ध के नायक के तौर पर देखा जाता है. 33 साल की उम्र में वह क्यूबा के उद्योग मंत्री बने. लेकिन गरीबो और दबे-कुचलों की आवाज बनने के लिए वो राजभवन से निकलकर सीधे पहुंच गए जंगलों में. 50 और 60 के दशक में अमेरिकी महाद्वीप की समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने सशस्त्र आंदोलन का रास्ता अपनाया यहीं से चे अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन बन बैठे. 37 साल की उम्र में ग्वेरा ने क्रांति का संदेश अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका में फैलाने की ठानी. इस दौरान वो भारत भी आए. चे को अमेरिकी एजेंसी लगातार रडार पर बनाए हुए थे और महज 39 साल की उम्र 9 अक्टूबर (9 october ka itihas) 1967 में चे को पकड़ कर मार डाला गया. चे तो चले गए लेकिन दुनिया भर में युवाओं की गुस्से का चेहरा बन बैठे. 

आज के इतिहास का दूसरा अंश नोबेल पुस्स्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) से जुड़ा हुआ है. 9 अक्टूबर 2012 को नोबेल मलाला यूसुफजई को तालिबानी चरमपंथियों ने गोली मारी थी. उस वक्त वो महज 13 साल की थी. दरअसल मलाला अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर लगातार आवाज उठाती रही थी जिसके चलते तालिबानी उनसे नाराज थें. बता दें मलाला शांति का नोबेल पाने वाली सबसे युवा हस्ती रही हैं. वह अब ब्रिटेन में ही स्कूल चलाती हैं. 

आज के इतिहास का तीसरा और अंतिम अंश भारत के प्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान (Sarod player Amjad Ali Khan) से जुड़ा हुआ है. 9 अक्टूबर 1945 को अमजद अली खान का जन्म हुआ था.  ग्वालियर में संगीत के 'सेनिया बंगश' घराने की छठी पीढ़ी में जन्म लेने वाले अमजद अली खां को संगीत विरासत में प्राप्त हुई थी. उन्होंने महज 12 साल की उम्र में एकल सरोद-वादन का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था. एक छोटे से बालक की सरोद पर अनूठी लयकारी और तंत्रकारी सुन कर दिग्गज संगीतज्ञ दंग रह गए थें.  

देश- दुनिया में 9 अक्टूबर का इतिहास 

1776ः अमेरिकी संसद ने आधिकारिक तौर पर देश का नाम यूनाइटेड कॉलोनी से बदलकर संयुक्त राज्य अमेरिका किया.

1876ः पहली बार टेलीफोन पर आउटडोर वायर के माध्यम से दो-तरफा बातचीत हुई. यह बातचीत बोस्टन में रह रहे बेल और कैम्ब्रिज में रह रहे वॉटसन के बीच हुई. 

1920ः अलीगढ़ का एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बदला.

1945ः प्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खां का जन्म.

1954ः अफ्रीकी देश अल्जीरिया में भूकंप से 1400 लोग मरे.

1962ः अफ्रीकी देश युगांडा गणतंत्र बना. 

1967ः अर्जेंटीना के प्रसिद्ध मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा की हत्या.

1998ः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इस्लामी शरीयत कानून को देश का सर्वोच्च कानून बनाया.

2005ः यूरोपीय उपग्रह 'क्रायोसेट' का प्रक्षेपण विफल.

2006ः बहुजन समता पार्टी के संस्थापक कांशीराम का निधन हुआ.

2006: समता पार्टी की प्रमुख जया जेटली पर वर्ष 2000 में इजरायली कंपनी से करोड़ों रुपए के डिफेंस कॉन्ट्रेक्ट में रिश्वत लेने का आरोप लगा.

2012ः इराक में बम हमले में सौ से अधिक लोगों की मौत, 350 अन्य घायल. 

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास