On This Day in History 9 Dec: आज ही के दिन हुआ था ब्रिटेन के शाही जोड़े के तलाक का ऐलान, जानें इतिहास

Updated : Dec 08, 2023 22:30
|
Garima Singh

On This Day in History 9 Dec: 9 दिसंबर का दिन इतिहास में एक अहम घटना की गवाह है. आज ही के दिन साल 1992 में ब्रिटेन के शाही जोड़े के तलाक (royal couple divorce) का ऐलान हुआ था. इस शाही जोड़े के अलग होने की घोषणा खुद तात्कालिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर (British Prime Minister John Major) ने की थी. ये बात और है कि तलाक के ऐलान के चार साल बाद 1996 में औपचारिक रूप में दोनों अलग हुए. बता दें प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना (Prince Charles and Princess) की शादी 29 जुलाई 1981 को हुई थी. इस शादी की चर्चा दुनिया भर में थी. इस शादी को करीब 1 अरब लोगों ने टीवी पर लाइव देखा था. गौरतलब है कि तलाक के महज एक साल बाद 31 अगस्त 1997 को एक सड़क दुर्घटना में डायना की मौत (Diana's death) हो गई.

आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात दुनिया के सबसे लम्बे लिखित संविधान (longest written constitution) की होगी. बता दें भारत का संविधान (The constitution of India) दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है. इसे बनाने की प्रक्रिया एक लम्बे इतिहास से गुजारी है. उस इतिहास की पहली बैठक आज यानी 9 दिसंबर साल 1946 को हुई थी. डॉ सच्चिदानंद को सभा के अंतरिम अस्थायी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था. 2 साल 11 माह और 18 दिन में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था.

आज के इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात 'अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस' ('International Anti Corruption Day') की होगी. 9 दिसंबर को हर साल 'अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाये जाने का उद्देश्य वैश्विक समाज और अर्थव्यवस्था पर भ्रष्टाचार के हानिकारक प्रभावों की समझ बढ़ाना है.

देश-दुनिया में 9 दिसंबर का इतिहास

2013: इंडोनेशिया में बिनटारो के समीप ट्रेन हादसे में सात की मौत और 63 घायल.

2012: मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत.

2008: इसरो ने यूरोप के उपग्रह प्रणाली विशेषज्ञ ईएडीएम एस्ट्रीयस के लिए सैटेलाइट बनाया.

2007: पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तानी सरकार के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया.

2006: पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ-3 गजनवी’ का परीक्षण किया.

2001: अफगानिस्तान में नार्दन एलांयस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 21 की जान गई.

2001: यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

1998: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज से 1994 में श्रीलंका दौरे पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी.

1971: लिबरेशन वॉर के दौरान भारतीय सेना ने हवाई अभियान मेघना हेली ब्रिज छेड़ा था.

1947: फ्रांसीसी मजदूर संघ ने हड़ताल समाप्त कर सरकार से बात शुरु की.

1946: संविधान सभा की पहली बैठक नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल हॉल में हुई.

1941: चीन ने जापान,जर्मनी और इटली के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया.

1931: जापानी सेना ने चीन के जेहोल प्रांत पर हमला किया.

1924: हालैंड और हंगरी के बीच व्यापार संधि हुई.

1917: जनरल अलेनबाय के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने येरुशलम पर कब्जा किया.

1910: फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्को के बंदरगाह शहर अगादीर पर कब्जा किया.
1898: बेलूर मठ की स्थापना.

1762: ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को मंजूर किया.

1758: भारत में मद्रास का 13 महीनों तक चलने वाला युद्ध शुरू हुआ.

1625: हॉलैंड और इंग्लैंड के बीच सैन्य संधि पर हस्ताक्षर.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास