On This Day in History 8 Dec: 8 दिसंबर की तारीख देश की हिफाजत में लगी सेनाओं के लिए खास महत्व रखती है. साल था 1967 और तारीख 8 दिसंबर. इस दिन पहली पनडुब्बी 'कलवरी' (Kalavari) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल किया गया. भारतीय नौसेना में शामिल होने के चार साल बाद ही इस सबमरीन (Submarine) ने 1971 में भारत-पाकिस्तान (India-Pak War) के युद्ध में अपने जौहर दिखाए.
30 सालों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद 31 मार्च 1996 को 'कलवरी' नौसेना से सेवानिवृत्त हो गई. इसका नाम हिंद महासागर (Hind Mahasagar) में पाई जाने वाली खतरनाक टाइगर शार्क के नाम पर रखा गया. 'कलवरी' को दुनिया की सबसे घातक पनडुब्बियों में से एक माना जाता है.
इतिहास का दूसरा अंश म्यूजिक बैंड बीटल के सदस्य जॉन लेनन (John Lennon) की हत्या से जुड़ा है. 1980 में न्यूयार्क (New York) में सुबह के समय ब्रिटिश सिंगर John Lennon को उनके अपार्टमेंट के बाहर उनके ही प्रशंसक मार्क डेविड चैपमैन ने गोलियों से भून दिया था. इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि मार्क मशहूर होना चाहता था और उसने इसकी कीमत लेनन जैसे कीमती आदमी के रूप में ली.
इसके अलावा आज का दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन के नाम है. जी हां, धर्मेंद्र (Dharmendra) अपना 88वां बर्थडे सेलिब्रेट (Dharmendra Birthday) कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ की. इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया. 7 दशकों से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले धर्मंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.
1863 में चिली की राजधानी सांतियागो में एक गिरिजाघर में आग लगने से तकरीबन ढाई हजार लोगों की मौत.
1875 में देश के महान उदारवादी नेताओं में शुमार तेज बहादुर सप्रू का अलीगढ़ में जन्म.
2005 में आज ही के दिन रेडक्रास और रेडक्रीसेंट सोसाइटी ने सफेद पृष्ठभूमि में हीरे के आकार के एक लाल क्रिस्टल को नए चिह्न के रूप में स्वीकार किया था.
2003 में 8 दिसंबर के दिन ही उमा भारती मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुईं थीं.
2003 में आज ही के दिन वसुन्धरा राजे राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुईं थीं.
2003 में 8 दिसंबर के दिन ही जिम्बाव्वे ने राष्ट्रकुल से खुद को अलग करने की घोषणा की थी.
1998 में आज ही के दिन ओलंपिक के इतिहास में पहली बार महिला आइस हॉकी शामिल किया गया था और पहले मैच में फिनलैंड ने स्वीडन को 6-0 से हराया था.
1983 में 8 दिसंबर के दिन ही ब्रितानी उच्चसदन हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने सदन की सीधी कार्यवाही टीवी पर दिखाने के पक्ष में मतदान किया था.
1976 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था.
1967 में 8 दिसंबर के दिन ही पहले पनडुब्बी आईएनएस कालवरी को सेना में शामिल किया गया था.
1956 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 16वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था.
1941 में 8 दिसंबर को ही अमेरिका और ब्रिटेन ने जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
1923 में आज ही के दिन जर्मनी और अमेरिका के बीच मित्रता संधि पर साइन किए गए थे.
1978 में आज ही के दिन इज़राइल की चौथी प्रधानमंत्री गोल्डा मायर का निधन हुआ था.
इसे भी पढ़ें- On This Day in History 7 Dec: आज देश भर में मनाया जा रहा है 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस', जानें इतिहास