इतिहास के पन्नों में 8 अगस्त को कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं.आज का दिन क्यों है खास,जानिए आज के दिन का इतिहास.
8 अगस्त के दिन साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त क्रांति भी नाम दिया गया था. महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी. भारत छोड़ो आंदोलन के अगले ही दिन कई लोग जेल गए थे. भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ काफी प्रभावशाली साबित हुआ और अंग्रेजी शासन की नींद उड़ गई थी.
8 अगस्त के दिन साल 1763 में वर्षों के संघर्ष के बाद अंतत- कनाडा फ़्रांस के अधिकार से स्वतंत्र हुआ था.
8 अगस्त के दिन साल 2010 में तेजस्विनी सावंत म्युनिख में आयोजित विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. तेजस्विनी सावंत यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.