On This Day in History 7 Nov: आज की तारीख इतिहास के पन्नों में भारत के एक महान वैज्ञानिक के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एशिया के पहले वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (CV Raman) का जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में हुआ था. 1928 में सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. उनकी इस खोज के सम्मान में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाया जाता है. इसी आविष्कार के लिए सीवी रमन को 1930 में विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला था.
आज के इतिहास का दूसरा अंश कैंसर की गंभीर समस्या से जुड़ा हुआ है. कैंसर की पहचान, रोकथाम और इलाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) के रूप में मनाया जाता है. 2014 में इस दिन की शुरुआत हुई. जिसका उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना है. ये बताना है कि समय से इसके रोकथाम व उपचार के जरिए स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है.
आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश वेटरन ऐक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है. 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमाकुदी में जन्मे हासन वैसे तो तमिल सिनेमा के एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने तेलुगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. खास बात यह है कि सिर्फ बंगाली छोड़कर उन्होंने बाकी सभी फिल्म इंडस्ट्रीज में सिल्वर जुबली पूरी की है.
1876: बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गांव में वंदे मातरम् गीत की रचना की थी.
1867: विख्यात भौतिकविद और रसायनशास्त्री मेरी क्युरी का जन्म हुआ था.
1944: फ्रैंक्लिन डी रूजवेल्ट चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए थे.
1996: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया था।
1954: साउथ के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता कमल हसन का जन्म हुआ था.
1936: प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार चंद्रकांत देवताले का जन्म हुआ था.
1998: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की थी.
1968: तत्कालीन सोवियत संघ ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था.
2006: भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक फंड बनाने पर सहमत हुए थे.
2003: राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा वापस ली थी.
2008: कश्मीर के प्रसिद्ध कवि रहमान राही को ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था.
2008: बिहार के जनतादल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.
2000: भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन था.
2000: पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका तारा चेरियन का निधन हुआ था.
2015: भारतीय निर्देशक और कवि बप्पादित्य बंदोपाध्याय का निधन हुआ था.