On This Day in History 30 Oct: आज का दिन (Aaj ka itihas) विश्व इतिहास में एक अहम घटना का गवाह है. 30 अक्टूबर (30 october ka itihas) साल 1961 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली बम जिसे 'जार बम' ('Jar Bomb') नाम दिया गया था. उसका परिक्षण किया गया था. ये 'जार बम' अमेरिका के जापान पर गिराए गए 'लिटिल बॉय' और 'फैट मैन' ('Little Boy' and 'Fat Man') से कई गुना विशालकाय था. इस बम को सोवियत संघ के वैज्ञानिक आंद्रेई सखारोव (scientist andrei sakharov) ने 1960 ऐसा बम तैयार किया, जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा बम है. बता दें इस बम को बनाने वाले सखारोव को भी एक समय पर लगा कि ये बम दुनिया में तबाही मचा सकता है. इसीलिए वे बाद में परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान के नेता बन गए. साल 1975 में आंद्रेई सखारोव को शांति के नोबेल पुस्कार से सम्मानित किया गया था.
इसी के साथ आज के इतिहास का दूसरा अंश भारत में न्यूक्लिर प्रोग्राम के जनक माने जाने वाले होमी जहांगीर भाभा (Homi Jahangir Baba) से जुड़ा हुआ है. 30 अक्टूबर साल 1909 में आज ही के दिन होमी जहांगीर भाभा का जन्म हुआ था. भाभा ही वो शख्स थें जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भारत में न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू करने के लिए राजी किया था. गौरतलब है कि भाभा ने एक बार अपने सम्बोधन में कहा था कि अगर छूट मिले तो 18 महीने के अंदर वो परमाणु बम बना सकते हैं जिसके कुछ ही महीनों बाद एक प्लेन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत अपने साथ हजारों सवाल छोड़ गई.
आज के इतिहास का तीसरा अंश भारत में पहले 5 स्टार होटल (First 5 star hotel in India) से भी जुड़ा हुआ है. 30 अक्टूबर 1956 में आज ही के दिन दिल्ली के चाणक्यपुरी में पहला 5 स्टार होटल 'होटल अशोक' की शुरुआत की गई थी. अशोक होटल में 7 मंजिल और 550 कमरे हैं. अशोक होटल की खासियत यहां मौजूद बिना पिलर का सबसे बड़ा कन्वेंशन हॉल है. होटल अशोक का निर्माण भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजकुमार कर्ण सिंह द्वारा सरकार को दान की गई 25 एकड़ की जमीन पार्कलैंड पर किया गया था. इसे मशहूर आर्किटेक्ट ई बी डॉक्टर की अगुवाई में तैयार किया गया था.
1611ः गुस्टाॅफ द्वितीय एडोल्फ 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बना.
1883ः महान चिंतक तथा समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन.
1922ः बेनिटो मुसोलिनी ने इटली में सरकार बनाई.
1925ः पहली बार लंदन में टेलीविजन का ट्रांसमिशन हुआ.
1930ः तुर्की तथा यूनान ने मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए.
1956ः भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला.
1960ः ब्रिटेन में पहली बार सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई.
1963ः अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर हस्ताक्षर किए.
1975ः स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने सत्ता संभाली.
1980ः मध्य अमेरिकी देशों होंडुरस तथा अल सल्वाडोर ने सीमा विवाद हल किया.
1994ः बाल्कन देश मेसिडोनिया के संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन की जीत.
2008ः गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में 18 धमाके हुए, 81 से अधिक लोगाें की मौत गई और 400 से अधिक लोग घायल.
2013ः तेलंगाना के महबूबनगर में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत.