On This Day in History 3 Nov: अंतरिक्ष के लिए 'लाइका' ने भरी थी उड़ान, UN में बोले थे नेहरू, जानें इतिहास

Updated : Nov 02, 2023 22:47
|
Garima Singh

On This Day in History 3 Nov:  3 नवंबर (Aaj ka itihas) की तारीख विश्व इतिहास के साथ-साथ अंतरिक्ष विज्ञानं के लिए भी बेहद खास है. 3 नवंबर (3 November ka itihas) साल 1957 में आज ही के दिन दुनिया का दूसरा अंतरिक्ष यान स्पुतनिक-2 को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया था. इस मिशन

को सोवियत संघ ने लॉन्च किया था. आपको बता दें ये वहीं मिशन था जिसमे पहली बार किसी जीवित प्राणी ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. लाइका नाम की एक स्ट्रीट डॉग को इस मिशन के लिए चुना गया था. लाइका एक फेमल स्ट्रीट डॉग थी. 14 अप्रैल 1958 में ये अंतरिक्ष यान वायुमंडल में प्रवेश करने के साथ ही नष्ट हो गया. इसके बाद लाइका का क्या हुआ ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है.

आज के इतिहास का दूसरा अंश देश के पहले प्रधानमंत्री जवारलाल नेहरू से जुड़ा हुआ है. 3 नवंबर साल 1948 को आज ही के दिन तात्कालिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था. UNGA के पेरिस हेडक्वार्टर में कई विषयों पर बोलते हुए नेहरू ने इस अंतरराष्ट्रीय संगठन को भविष्य की राह दिखाई थी. जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि नफरत और हिंसा से दुनिया की समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला. इसके लिए आर्थिक समस्याओं को दूर करना होगा.आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश तकनिकी सेवा से जुड़ा हुआ है.

3 नवंबर साल 2000 को भारत में पहली बार डायरेक्ट टू होम यानी D2H सेवा शुरू की गई थी. टेलीविजन प्रसारण के क्षेत्र में ये एक महत्वपूर्ण कदम था. इस प्रसारण में केबल टीवी ऑपरेटर की भूमिका खत्म होगई और प्रसारणकर्ता सीधे उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करने लगा.

देश-दुनिया में 3 नवंबर का इतिहास

1493ः क्रिस्टोफर कोलंबस ने डोमिनिका द्वीप की खोज की.
1762ः ब्रिटेन और स्पेन के बीच पेरिस की संधि हुई.
1903ः पनामा को कोलंबिया से आजादी मिली.
1962ः चीन के हमले के मद्देनजर भारत में गोल्ड बाॅन्ड स्कीम की घाेषणा की गई.
1984ः भारत में सिख विरोधी दंगों में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए.
1988ः वायु सेना ने आगरा से एक पैराशूट बटालियन समूह को लिया.
2000ः भारत सरकार ने डायरेक्ट-टू-होम (D2H) प्रसारण सेवा सभी के लिए शुरू की.
2001ः अमेरिका ने लश्कर व जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया.

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास