Today History: 29 अक्टूबर का इतिहास दिल्ली में बम धमाकों की दुखद यादों से जुड़ा हुआ है. 29 अक्टूबर 2005 को धनतेरस के दिन दिलवालों की दिल्ली जब पूरी तरह त्यौहारों में मशगूल थी उस वक्त राजधानी के कई हिस्सों में हुए बम धमाकों ने सबको हिला कर रख दिया. इन धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए.
ओडिशा के लिए भी 29 अक्टूबर दुखद याद से जुड़ा है. 1999 में आज के दिन सुपर साइक्लोन ने राज्य के पाराद्वीप इलाके पर कोहराम मचा दिया. 260 किलोमीटर की रफ्तार से बहने वाली हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया जिससे लाखों लोग बेघर हो गये और 10 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गये. इस दौरान 4.5 लाख जानवरों की भी मौत हो गयी. तबाही का वो मंजर आज भी याद कर ओडिशा के लोग सहम जाते हैं. इस तूफान में जगतसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था. सैकड़ों गांवों का नामोनिशान मिट गया था. ये देश में आए अब तक के सबसे बड़े तूफान में एक था.
1863 जेनेवा में 27 देशों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दी गई थी. हालांकि हेनरी ड्यूनेंट ने 9 फरवरी 1863 को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में पांच लोगों की कमेटी बनाकर इस संस्था की स्थापना की थी. लेकिन इसी साल 29 अक्टूबर को जेनेवा में एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें 18 देशों ने इस संस्था में हिस्सा लिया जिसमें रेडक्रॉस सोसयटी को कानूनी मान्यता दी गई. ये सोसाइटी आपातकालीन स्थिति और युद्ध पीड़ितों की सहायता के लिए काम करती है और यह सुनिश्चित करती है कि संघर्ष के सभी पक्ष मानवीय कानून का पालन करें. दोनों विश्व युद्धों के दौरान ICRC के प्रयासों को 1917 और 1944 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ICRC की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर 1963 में रेड क्रॉस सोसाइटीज़ को एक और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
1920 पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना।
1911 अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्जर का निधन हुआ था.
1864 यूनान ने नया संविधान अंगीकार किया।
1863 जेनेवा में 27 देशों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना को 1863 में मंजूरी दी गई थी। 1859 - स्पेन ने अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1851 - बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना
1851 - बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना
1794 - फ्रांसिसी सेना ने दक्षिण पूर्वी नीदरलैंड के वेनलो पर कब्जा किया
1792 कैप्टन जॉर्ज वैंकूवर की शिष्टमंडल अभियान के सदस्य लेफ्टिनेंट विलियम ब्रोटन ने ओरेगन, यूएस में एक चोटी का अवलोकन किया और ब्रिटिश एडमिरल सैमुअल हूड के बाद इसे माउंट हूड नाम दिया।
1709 - इंग्लैंड तथा नीदरलैंड ने फ्रांस विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किए
On This Day in History 28 Oct: बिल गेट्स का जन्मदिन, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का लोकार्पण