On This Day in History 28 September: साल के नौवें महीने यानि सितंबर का यह 28वां दिन इतिहास (28 september ka itihas) में भारत माता के सपूत और अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंक कर 23 बरस की छोटी सी उम्र में फांसी के फंदे पर झूल जाने वाले भगत सिंह के जन्मदिन (Bhagat Singh's birthday) के तौर पर दर्ज है. सरदार भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में 28 सितंबर 1907 को हुआ था. वो बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश हुक्मरान ने 23 मार्च 1931 को 23 साल के भगत सिंह को चोरी-छिपे फांसी पर लटका दिया था.
आज के इतिहास का दूसरा अंश सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जी से जुड़ा हुआ है. 28 सितंबर साल 1929 अपनी मधुर आवाज से संगीत की दुनिया में राज करने वाली लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत अभिनय से की थी पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. इसी क्रम में मंगेशकर पहुंची मुंबई और सिंगिंग में हाथ आजमाया. उनकी मधुर आवाज का जादू लोगों पर इस कदर छाया कि पूरा एक दौर उनके नाम दर्ज हो गया. साल 2002 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया. 6 फ़रवरी साल 2022 को 92 साल की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी आवाज से लोगों के मन पर राज करने वाली लता मंगेशकर तो चली गई लेकिन उनके गीत हमेशा के लिए अमर हो गए.
आज के इतिहास का तीसरा अंश एक महान खोज से जुड़ा है. 28 सितंबर साल 1928 स्कॉटिश वैज्ञानिक एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Scottish scientist Alexander Fleming) ने दुनिया की पहली एंटीबायोटिक मेडिसिन 'पेनिसिलिन'' की खोज (Discovery of Penicillin) की थी. दरअसल फ्लेमिंग अपनी लैब में काम कर रहे थे तभी अचानक उन्हें एक फंगस दिखाई दिया. जब उस फंगस पर उन्होंने शोध किया तो मेडिकल के क्षेत्र में सबसे बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया. और इस तरह दुनिया को पहली एंटीबायोटिक मेडिसिन मिली.
1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया. हालांकि उस समय तक मुगल सल्तनत काफी बिखर चुकी थी और वह नाम के ही सम्राट रह गए थे.
1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म हुआ.
1947 : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म हुआ.
2008 : स्पेसएक्स पहली ऐसी निजी कंपनी है, जिसने तरल ईंधन वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा.
2018 : सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर में खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटा दी.
2006ः जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो आबे ने शपथ ली.
2004ः विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा.
2003ः यान रूस की धरती पर सुरक्षित उतरा.
2002: लखनऊ में राजनीतिक रैली में भाग लेकर लौट रहे हजारों लोगों के बीच रेलवे स्टेशन पर भगदड़। 14 लोगों की मौत.
2001ः अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने 'ऑपरेशन एंड्योरिंग फ़्रीडम' प्रारंभ किया.
2000ः सिडनी ओलिंपिक में 200 मीटर की दौड़ के स्वर्ण पदक का ख़िताब मोरियाना जोंस तथा केंटेरिस ने जीता.
1997ः अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र 'मीर' से जुड़ा.
1994ः एतोमिया के जल पोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु.
1982ः भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का जन्म.
2008 में बीजिंग ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
1977: जापानी रेड आर्मी ने जापान एयरलाइंस के एक विमान को भारत के ऊपर हाईजैक कर लिया। 156 लोग उसमें सवार थे.
1950ः इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र का 60वां सदस्य बना.
1928ः अमेरिका ने चीन की राष्ट्रवादी च्यांग काई-शेक की सरकार को मान्यता दी.
1923ः इथोपिया ने राष्ट्र संघ की सदस्यता छोड़ी.
1887ः चीन के ह्वांग-हो नदी में बाढ़ से करीब 15 लाख लोग मरे.
1838ः भारत में मुगलों के अंतिम सम्राट बहादुरशाह जफर की ताजपोशी। पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठे.