अपने दमदार डायलॉग, शानदार अभिनय और सरल व्यक्तित्व से भारतीय सिनेमा जगत पर राज करने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज जयंती (Superstar Rajesh Khanna's birth anniversary) है. 29 दिसंबर साल 1942 में पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna's birth anniversary)) ने दशकों तक सिनेमाई दुनिया पर राज किया. खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1966 में आई फिल्म 'आखिरी खत' से की थी. अदाकार ने अपने फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की. खन्ना इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर में लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. आनंद, आराधना, अमर प्रेम, दो रास्ते, इत्तेफाक, डोली और औरत उनकी बेहतरीन फिल्मों में से है.
इसी के साथ 29 दिसंबर का दिन इतिहास के पन्नो में 'आईडिया ऑफ पाकिस्तान' ('Idea of Pakistan') के रूप में दर्ज है. 29 दिसंबर साल 1930 में आज ही के दिन 'मुस्लिम लीग' के 25वें अधिवेशन में मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) यानी अल्लामा इकबाल ने एक भाषण दिया था जिसे आज पाकिस्तान में 'आईडिया ऑफ़ पाकिस्तान' के रूप में पढ़ाया जाता है. मशहूर शायर मो. इकबाल ने अपने भाषण में कहा था कि, ''मैं पंजाब, नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर, सिंध और बलूचिस्तान को एक संयुक्त राज्य के रूप में देखना चाहता हूं. ब्रिटिश राज के तहत या फिर उसके बिना भी एक खुद-मुख्तार नार्थ-वेस्ट भारतीय मुस्लिम राज्य ही मुसलमानों का आखिरी मुस्तकबिल है.'
इतिहास के तीसरे अंश में बात चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत (Historical victory of congress) की करेंगे. 29 दिसंबर साल 1984 में आज ही के दिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस (Indian National congress) ने 508 सीटों में से 401 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने भले ही यह चुनाव भ्रष्टाचार हटाने के मुद्दे पर लड़ा था, लेकिन पार्टी की नइया सहानुभूति की लहर पर सवार होकर चुनावी नदी को पार कर सकी. दरअसल 31अक्टूबर 1984 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) की उनके ही अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. दो माह बाद हुए चुनाव में देश की जनता ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि स्वरूप कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था.
देश-दुनिया में 29 दिसंबर का इतिहास'
1983: सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया.
1975: ब्रिटेन में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा कानून लागू हुआ.
1972: कलकत्ता (अब कोलकाता) में मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ.
1917: प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर का जन्म हुआ। धारावाहिक 'रामायण' से देश के घर-घर में वो मशहूर हुए.
1845: अमेरिकी कांग्रेस में मंजूरी के बाद टेक्सास अमेरिका का 28वां राज्य बना.
1530: मुगल शासक बाबर के निधन के बाद उनका बेटा हुमायूं गद्दी पर बैठा।