On This Day in History 27 Oct: भारत ने सतह से सतह तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का किया था सफल परीक्षण

Updated : Oct 26, 2023 23:09
|
Editorji News Desk

Today History: आज के इतिहास में सबसे पहले बात भारत के शौर्य से जुड़ी हुई है. साल 2021 में मिसाइल शक्ति के लिए 'अग्नि परीक्षा' दी. भारत ने 5,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. अग्नि-5 मिसाइल के आने से भारत की सैन्य ताकत और ज्यादा बढ़ गई.

आज के इतिहास का दूसरा अंश सिलाई मशीन बनाने वाले अमेरिकी इन्वेंटर आइजैक मेरिट सिंगर के जन्मदिन से जुड़ा है. 27 अक्टूबर 1811 को न्यूयॉर्क में जन्मे सिंगर ने 12 साल की उम्र में अपना घर छोड़ा. 1851 में एक खराब सिलाई मशीन को सुधारने की कोशिश में उन्होंने सिर्फ 11 दिनों के अंदर आधुनिक युग वाली सिलाई मशीन बना दी. उनके इस आविष्कार से हाथ से होने वाली कपड़ों की सिलाई का काम आसान हो गया. इसके बाद उनकी कंपनी Singer Sewing Machine Company अमेरिका की पहली मल्टीनेशनल कंपनी बन गई.

आज कल मिस्र, इजरायल फिलिस्तीन देशों का जिक्र हर तरफ हो रहा है. इतिहास का तीसरा अंश भी इसी से जुड़ा है. इस दिन 1978 में, मिस्र के अनवर सादात और इज़राइल के मेनकेम बेगिन को उन वार्ताओं के लिए शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप पहले कैंप डेविड समझौते और फिर उनके देशों के बीच शांति संधि हुई.
ये हैं 27 अक्टूबर की ऐतिहासिक घटनाएं-

1795: अमेरिका और स्पेन के बीच पिंकनी की संधि पर हस्ताक्षर किए गए. इस संधि की बदौलत अमेरिका को मिसिसिपी नदी में नौवहन का अधिकार मिला.

1676: वारसा की संधि पर पोलैंड और तुर्की ने सहमती हुई.

1995: यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र को कुछ सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया.

2004: अमेरिका में बोस्टन की पेशेवर बेसबॉल टीम द बोस्टन रेड सॉक्स ने 86 बरस में पहली बार विश्व श्रृंखला जीती.

2017: कातालूनिया की संसद ने स्पेन से आजादी संबंधी प्रस्ताव को मंजूर किया और सरकार को बर्खास्त करके नए चुनाव कराने के फैसले पर मोहर लगाई.

2021: उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले में जांच के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई.

2021: भारत ने 5,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

2021: चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले सस्ते एवं छोटे रॉकेट कुआझोउ-1 ए से एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया.

2021: वॉशिंगटन ने सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम लिमिटेड को अमेरिकी बाजार से निष्कासित किया.

1952: फिल्‍म जगत के साथ-साथ भजनों से खास पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्‍म 1952 में हुआ था.

On This Day in History 26 Oct: जम्मू कश्मीर का भारत में हुआ था विलय, जानिए- आज का इतिहास

Today History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास